आओ जो इस तरफ
तो हमारे घर भी आना
घंटी मत बजाना
आवाज लगाना
आओ जो इस तरफ
तो हमारे घर भी आना...
सालों में एक बार सही
या मिलना हो रोज़ाना
काम ना हो कुछ हमसे
तो ढुंढ लेना कोई बहाना
आओ जो इस तरफ
तो हमारे घर भी आना...
दिल में जो आए वो करदो
तो फिर कैसा पछताना
सब चाहते है मिल कर
बहुत सारी बातें बनाना
आओ जो इस तरफ
तो हमारे घर भी आना...
वैसे तो दोस्तों के घर का रास्ता
कभी लंबा नहीं होता
पर अगर तुम्हे लगे
तो हमीं को ले बुलाना
फिर भी
आओ जो इस तरफ
तो हमारे घर भी आना...