4 दिसंबर 2023

चलो कुछ बन आते हैं !


विद्यार्थी को आईएएस बनना है
आईएएस को मिनिस्टर बनना है
शोधार्थी को शोध नहीं करना, लेखक बनना है 
लेखक को पटकथा लेखक बनना है 
पटकथा लेखक को निर्देशक बनना है 

कुछ शोधार्थियों को सहायक प्रोफेसर बनना है 
सहायक को फुल प्रोफेसर बनना है 
प्रोफेसर को वाईस चांसलर बनना है
वाईस चांसलर को गवर्नर बनना है 

गवर्नर को राष्ट्रपति... 
वकील को जज बनना है 
जज को गवर्नर बनना है 
गवर्नर को राष्ट्रपति बनना है 
कुछ वकीलों को बेहद अमीर वकील बनना है 
अमीर वकील खुद नेता और उनके बच्चे प्रधानमंत्री तो बनते ही रहे हैं.  

कवि को महाकवि बनना है
महाकवि को उपन्यासकार बनना है
उपन्यासकार को मठाधीश बनना है
मठाधीश मुख्यमंत्री तो बन ही जायेंगे
मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनना है

इंजीनियर/एनालिस्ट को मैनेजर बनना है 
मैनेजर को सीईओ बनना है 
सीईओ को इन्वेस्टर बनना है 
इंजीनियर/एनालिस्ट को या फिर आंतेप्रेन्योर बनना है 
आंतेप्रेन्योर को बिल गेट्स बनना है 
बिल गेट्स को समाज सेवी बनना है 
समाज सेवी को नेता बनना है 
नेता को प्रधानमंत्री बनना है

गेंदबाज को हरफनमौला बनना है 
हरफनमौला को विकेटकीपर बनना है 
विकेटकीपर को अच्छा बल्लेबाज बनना है 
बल्लेबाज को कप्तान बनना है 
कप्तान को कोच बनना है 
कोच को अध्यक्ष बनना है 
अध्यक्ष जो चाहे बन सकते है, पैसा इतना है बोर्ड के पास

क्रांतिकारी को छात्रनेता बनना है 
छात्रनेता को आंदोलनकारी बनना है 
कुछ छात्रनेताओं को अमीर नेता बनना है 
अमीर नेता कुछ भी बन सकते हैं 
कुछ क्रांतिकारियों को पत्रकार बनना है 
पत्रकार को अमीर पत्रकार बनना है 
अमीर (पत्रकार) नेता होता ही है

सच में यह दौर संक्रमण का दौर है
सच में यह दौर विकास का दौर है 
सच में यह दौर बदलाव का दौर है
लेकिन फिर सोचता हूँ की सच में ये बदलाव का दौर है क्या ?
अगर ऐसा है तो किसान, सफाई कर्मचारी और फौजी को शहीद क्यों बनना है? 

कुछ नया क्यों नहीं?


p.s. : आपने शायद नोट किया हो की इंसान और 'मास्टर ' कोई भी नहीं बनना चाह रहा है. ऐसा शायद इसलिए है की हमारे इस देश में जब आप कुछ नहीं बन पाते तो इंसान और 'मास्टर' बनते है?

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

A critical satire, Nicely articulated.
Very impressive, Sir. Never knew this side of your talent. Best wishes
Keep it up.