10 दिसंबर 2009

आंसू

कुछ लोगो की आँखों में आंसू होते हैं
जो दिखाई देते हैं.
वो आंसू जो दिखाई देते हैं शायद आप की आँखों से आंसू न निकाल पाए.
आप ऊपर ही ऊपर से समझ लें उस व्यक्ति कि समस्या-
बना के एक अदबदा सा या संवेदनशील चेहरा.
या फिर ऐसी कोई हुंकार, आवाज़ या हरकत करे
जो आपकी समस्या समझने की समझ को प्रदर्शित करती हो.

कुछ और लोगो की आँखों में आंसू होते हैं
जो दिखाई नहीं देते-
सिर्फ महसूस होते हैं.
गहरी किसी मार या हार या कोई नकली जीत
या कुछ और विश्वास डिगाने वाला कोई वाक्या,
इन आंसुओ को तपता हुआ बना देता है-
इन न दिखने वाले लेकिन महसूस होने वाले आंसुओ की तपिश से,
सामने वाले की आँखों में कुछ नम सा आ जाता है-
जो पिघला था कही दिल में.

ये लोग, जिनके आंसू दिखाई नहीं देते पर महसूस होते है,
छुपा लेते हैं अपना चेहरा,
दबा लेते हैं दिल के भीतर ही दिल की बात-
उन्हें पता है उनके आंसू दिखाई नहीं देते लेकिन महसूस होते है.
उन्हें डर है के बातो बातो में आंसू बह ना जाये.
चलो ढूँढ़ते हैं उन्हें जिनके आंसू छलक नहीं रहे,
अपने आस पास ही कही.
चलो उनसे दो बातें कर आते है !

13 टिप्‍पणियां:

कृषि समाधान ने कहा…

बहुत खूबसूरत. शुभकामनायें!!!

सस्नेह्
चन्दर
मेहेर
lifemazedar.blogspot.com

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं।बधाई।

Sujit On web ने कहा…

छुपते नही आंसू आब इन चेहरों में ,
इसे निकलने का एक जरिया दे दे !

http://sujit-kumar-lucky.blogspot.com/

अजय कुमार ने कहा…

आंसू के माध्यम से खूबसूरत भाव व्यक्त किये । हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी टिप्पणियां दें

कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये
वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना
और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये

बेनामी ने कहा…

emotions r drivers of life or life itself

shama ने कहा…

Chhupe aansunon se sajal aankhen hame rula de sakti hain...sach kaha!

swagat hai!

http://kavitasbyshama.blogspot.com

http://shamasansmaran.blogspot.com

kshama ने कहा…

Jo log aansoon pee jate hain, unka dard behad gahara hota hai!

Naimitya Sharma ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Naimitya Sharma ने कहा…

मेरा गरमजोशी से स्वागत करने के लिए और हौसला अफ़जाई के लिए सभी को धन्यवाद ! सुझाओ पर यथासंभव अमल किया जायेगा !! पढते रहिये !!

Pankti Vashishtha ने कहा…

Aatmiyata aur bhavukta ke motiyon se piroyee mala!!

Naimitya Sharma ने कहा…

@ Pankti : thanks :)

Aadii ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Aadii ने कहा…

shandaar... adbhut rachna.. badhai..